अगले महीने की पहली तारीख से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ये बदलाव प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी भी रूप में आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं। लेन-देन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड से लेकर सरकारी निवेश योजनाओं तक कई नियमों और योजनाओं में बदलाव होने हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि 1 अक्टूबर से क्या-क्या बदलने वाला है।
दिल्ली में फ्री बिजली के बदलेंगे नियम
1 अक्टूबर से दिल्ली में मिलने वाली फ्री बिजली बंद हो जाएगी। दिल्ली सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी को 31 सितंबर के बाद ही बंद कर दिया जाएगा। अब ये सब्सिडी सिर्फ उनको मिलेगी जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है।
लागू होगा कार्ड टोकेनाइजेशन
एक अक्टूबर से कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन रूल बदल जाएगा। ऑनलाइन फ्रॉड घटनाओं को रोकने के लिए ये बदलाव किए जा रहे हैं। अब अगले महीने की 1 तारीख से कार्ड के बजाय टोकन से पेमेंट की व्यवस्था लागू होगी।
टैक्स पेयर्स के लिए अटल पेंशन का लाभ नहीं
एक अक्टूबर से आयकर रिटर्न भरने वाले लोग अटल पेंशन योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। यानी कि 2.50 लाख रुपये से सालाना आय से अधिक व्यक्ति अब से अटल पेंशन योजना में निवेश नहीं कर सकेंगे।
म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन जरूरी
म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों को नॉमिनेशन की डिटेल देना आवश्यक होगा। अगर कोई निवेशक ऐसा नहीं करता है तो उसे एक घोषणा पत्र भरना होगा।
डीमैट खाता में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार 30 सितंबर तक डीमैट खाताधारकों को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रोसेस पूरा करना है। वरना वे अपने डीमैट खाते में 1 October से लॉग इन नहीं कर पाएंगे.
वायु प्रदूषण को लेकर नया नियम
1 अक्टूबर से दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया जाएगा। सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति को लेकर ये प्लान तैयार किया गया है। ऐसे में धुआं फैलाने वाले जनरेटरों से लेकर वाहन तक आदि सभी पर इसका असर पड़ेगा।