ताजा खबरें

Pollution: प्रदूषण रोकने के लिए ट्रैफिक जाम वाले स्थानों पर नजर, तैनात किया जाएगा अतिरिक्त पुलिस बल

बीते दो दिन से दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार देखा जा रहा है। रविवार को दिल्ली का AQI 300 के करीब था, जो गिरकर 220 रह गया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 24, 2023 | 5:31 PM IST

ट्रैफिक जाम की भी हवा खराब करने में भूमिका होती है। दिल्ली में ट्रैफिक जाम के कारण होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने तैयारी भी चल रही है।

ट्रैफिक जाम वाले स्थानों को चिन्हित कर इन पर वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने पर जोर दिया जा रहा है। बीते दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr Pollution) में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है। दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए बने ग्रैप (GRAP) के दूसरे चरण को पिछले सप्ताह की लागू किया जा चुका है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वाहनों के ट्रैफिक जाम से भी प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी होती है। दिल्ली में ऐसे 91 बिंदु चिन्हित किए गए हैं, जहां वाहनों से ट्रैफिक जाम हो रहा है। इन जगहों पर जाम के कारण वाहन खड़े रहने से इन वाहनों से निकल रहे धुएं से प्रदूषण बढ़ता है।

इसलिए इस प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस को इन 91 स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है। ताकि इन स्थानों पर वाहनों की आवाजाही आसानी हो सके और ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनें।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषित हवा सुधरी

दिल्ली और पड़ोसी शहरों में बीते दो दिन के दौरान प्रदूषित हवा में सुधार देखा गया है। दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार चला गया था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के शाम 4 बजे जारी होने वाले बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली का औसत AQI आज घटकर 220 दर्ज किया गया। सोमवार को यह 263 था। एनसीआर के शहरों में भी AQI में गिरावट आई है।

सोमवार के मुकाबले मंगलवार को नोएडा का AQI 229 से घटकर 170, ग्रेटर नोएडा का AQI 299 से घटकर 248, गाजियाबाद का AQI 220 से घटकर 218, गुरुग्राम का AQI 182 से घटकर 158 और फरीदाबाद का AQI 256 से घटकर 179 रह गया है। हालांकि ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण में भी इजाफा हो सकता है।

इस समय लागू है ग्रैप का दूसरा चरण

बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पिछले सप्ताह से ग्रैप का दूसरा चरण लागू हो गया है। इस चरण में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाने, सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव करने, होटल रेस्टोरेंट में तंदूर में कोयले और लकड़ी जलाने पर पाबंदी, चिन्हित हॉटस्पॉट पर प्रदूषण फैलाने पर कार्रवाई, आवश्यक सेवाओं के अलावा बाकी जगह पर डीजल से चलने वाले जनरेटर पर पाबंदी आदि प्रावधान है।

इस चरण के तहत आम लोगों से भी आग्रह किया गया है कि वह सार्वजनिक परिवहन ज्यादा इस्तेमाल करें और कम भीड़ वाला रास्ता चुने भले ही वह थोड़ा लंबा क्यों ना हो।

First Published : October 24, 2023 | 5:31 PM IST