आत्मनिर्भर भारत योजना से यूपी को होगा लाभ : मोदी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 7:57 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर यूपी अभियान के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आज कहा कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) और बड़ी तादाद में छोटे व मझोले उद्योगों के दम पर उत्तर प्रदेश को केंद्र सरकार केआत्मनिर्भर भारत अभियान का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश में पर्यटन का विकास तेजी से होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
आत्मनिर्भर यूपी अभियान के तहत 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत देश भर में जो उद्योगों के क्लस्टर बनेंगे उनसे इस प्रदेश को सबसे ज्यादा लाभ मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओडीओपी के तहत उत्तर प्रदेश पहले से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रहा है और बड़े पैमाने पर हस्तशिल्पी इसे लाभ उठा रहे हैं। केंद्र सरकार के डेरी विकास कार्यक्रम से गांवों में 30 लाख रोजगार पैदा होगा और उसका भी सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को होगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश-विदेश से निवेश लाने के लिए केंद्र के प्रयासों का सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश ले रहा है।
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 60 लाख लोगों को अपने ही गांव में रोजगार दिलाया गया है और 40 लाख लोगों को छोटे व मझोले उद्यमों (एमएसएमई) में नौकरी दिलाई गई है।  इसके अलावा बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को मुद्रा योजना के साथ ही ओडीओपी के तहत स्वरोजगार से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री ने योगी सरकार को कोरोना से लगभग 65 हजार लोगों का जीवन बचाने के लिए बधाई दी और कहा कि महामारी के इस दौर में मुख्य मंत्री ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरह आपदा को अवसर में बदला गया, देश के अन्य राज्यों को भी इस योजना से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और अन्य राज्य भी अपने यहां ऐसी योजनाएं लेकर आएंगे। उत्तर प्रदेश की तुलना विकसित देशों इंग्लैंड, स्पेन, इटली और फ्रांस से करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लगभग बराबर की जनसंख्या वाले इन देशों में अब तक 1.25 लाख जानें गयी हैं पर यूपी में केवल 600 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा लॉकडाउन के दौरान गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उत्तर प्रदेश ने बहुत तेजी से गरीबों और गांव लौटे श्रमिक साथियों तक मुफ्त राशन पहुंचाया। जिनके पास राशन कार्ड नहीं था, उनके लिए भी सरकारी राशन की दुकान के दरवाजे खोल दिए। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश की सवा तीन करोड़ गरीब महिलाओं के जनधन खाते में लगभग 5000 करोड़ रुपये भी सीधे स्‍थानांतरित किए गए। मोदी ने कहा सिर्फ तीन साल में यूपी में गरीबों के लिए 30 लाख से ज्यादा पक्के घर बनाए गए हैं, खुले में शौच से मुक्त घोषित किया और तीन लाख नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी हैं।
पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले वाली सरकार होती तो अस्पताल का बहाना बनाकर, बिस्तरों का बहाना बनाकर इस संकट को टाल देते पर योगी ने हालात को समझा और इसे देखते हुए युद्ध स्तर पर काम किया। इससे पहले मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कोरोना संकट में रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 30 लाख प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग की है। इनमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं हैं। इससे इन मजदूरों को काम देने में आसानी होगी। राज्य सरकार के मुताबिक, दूसरे राज्यों से घर लौटे 38 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगारों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा और यह संख्या एक करोड़ से ज्यादा है।

First Published : June 27, 2020 | 12:20 AM IST