ताजा खबरें

Vaibhav Jewelers IPO: 22 सितंबर को खुलेगा वैभव ज्वैलर्स का IPO, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल्स

कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग आठ नए शोरूम खोलने, इनके ऑपरेशंस और अन्य कार्यों के लिए करेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 15, 2023 | 6:58 PM IST

Vaibhav Jewelers IPO: शेयर बाजार में इस महीने लगातार आईपीओ (IPOs) आ रहे हैं। इसी कड़ी में वैभव ज्वैलर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ( Vaibhav Jewelers IPO) भी इस महीने खुलने वाला है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी तय कर लिया है।

बता दें कि वैभव ज्वैलर्स का 22 सितंबर को खुलेगा। कंपनी की आईपीओ से लगभग 270 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी ने अपने आईपीओ में 50 फीसदी इक्विटी शेयर योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIBs) के लिए रिसर्व रखा है, जबकि नॉन-इन्टीट्यूशनल निवेशकों को 15 फीसदी इक्विटी शेयर मिलेंगे। बाकी 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिसर्व है।

बयान के अनुसार, 10 रुपये अंकित मूल्य के इश्यू में 210 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 28 लाख इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (OFS) के तहत हैं।

निवेशक कब से कर सकेंगे आवेदन ?

कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, निवेशक आईपीओ के लिए आवेदन 22 सितंबर से कर सकेंगे। यह 26 सितंबर तक दिया जा सकेगा।

क्या होगा आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट साइज ?

कंपनी 69 इक्विटी शेयरों और उसके गुणक के लॉट साइज के साथ 204-215 रुपये की रेंज में अपने शेयर बेचेगी।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?

कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग आठ नए शोरूम खोलने, इनके ऑपरेशंस और अन्य कार्यों के लिए करेगी।

कंपनी के बारे में

दक्षिण भारत के क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड वैभव ज्वैलर्स की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 13 शोरूम हैं। पिछले वित्त वर्ष में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुल आभूषण बाजार में इसकी हिस्सेदारी चार प्रतिशत और संगठित बाजार में 10 प्रतिशत रही थी।

चालू वित्त वर्ष जून तिमाही में कंपनी ने 510.21 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 19.24 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। वहीं, 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 2,031.30 करोड़ रुपये और लाभ 71.60 करोड़ रुपये था।

First Published : September 15, 2023 | 6:58 PM IST