आईपीएल पर पिल पड़े दर्शक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:43 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट ने उम्मीद के मुताबिक भारतीय टीवी दर्शकों पर भी जादू करना शुरू कर दिया है।


उसका पहला मैच देखने के लिए ही दर्शक टीवी सेट्स के आगे टूट पड़े और प्रसारणकर्ता सोनी के वारे न्यारे हो गए।शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेंगलुरु में शुक्रवार को हुए पहले मैच में विजय माल्या की टीम रॉयल चैलेंजर्स को मात देकर पहली जीत हासिल की, तो सोनी भी अव्व्ल नंबर हो गया।


दरअसल सोनी सैटमैक्स रात 8 से 11 बजे के बीच सबसे ज्यादा दर्शक बटोरने में कामयाब रहा और टेलीविजन रेटिंग यानी टीआरपी के मामले में पहले नंबर पर आ गया।इस चैनल को आम दिनों में जितने लोग देखते हैं, उनकी तादाद में शुक्रवार को 7 गुना बढ़ोतरी हो गई। पिछले शुक्रवारों से तुलना करें, तो दर्शकों के मामले में चैनल की हिस्सेदारी उस दिन 16.8 फीसदी रही।


टीवी दर्शकों का रिकॉर्ड रखने और विश्लेषण करने वाली ऑडियंस मेजरमेंट ऐंड एनालिटिक्स के मुताबिक सेटमैक्स की बाजार हिस्सेदारी शुक्रवार को 2.1 फीसदी रहती है। लेकिन पिछले शुक्रवार जी को 7 फीसदी, स्टार प्लस को 4.6 फीसदी और 9 एक्स को 2 फीसदी दर्शक ही नसीब हो पाए।सोनी सेटमैक्स के मनोरंजन चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को भी 1.8 फीसदी दर्शक ही मिले।

First Published : April 21, 2008 | 12:54 AM IST