ताजा खबरें

Zaggle Prepaid Ocean IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड

Zaggle Prepaid Ocean Services का आईपीओ आज (14 सितंबर) बोली के लिए खुल जाएगा। निवेशक इस आईपीओ में 18 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 14, 2023 | 10:55 PM IST

Zaggle Prepaid IPO :जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 14 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं Zaggle Prepaid IPO से जुड़ी जरूरी बातें…

1. कब खुलेगा Zaggle Prepaid IPO?

Zaggle Prepaid Ocean Services का आईपीओ आज (14 सितंबर) बोली के लिए खुल जाएगा। निवेशक इस आईपीओ में 18 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले यानी 13 सितंबर को ही खुल गया था।

यह भी पढ़ें : बाजार में IPO की कतार, आएंगे 7,500 करोड़ रुपये के आईपीओ

2. एंकर निवेशकों से जुटाए 200 करोड़ से ज्यादा पैसे

Zaggle Prepaid Ocean ने बुधवार को 23 एंकर निवेशकों से करीब 253.52 करोड़ रुपये जुटाए।

3. कौन-कौन है एंकर निवेशक?

इन एंकर निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर), न्यूबर्गर बर्मन इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड, मैथ्यूज एशिया फंड्स, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स इंडिया फंड, एस्टोर्न कैपिटल वीसीसी – आर्वेन, सोसाइटी जेनरल, कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट और गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर), और नैटिक्सिस इंटरनेशनल फंड्स आदि शामिल थे।

इनके अलावा कोटक इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड, LIC म्यूचुअल फंड, अबक्कस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड, ICICI प्रूडेंशियल, टर्नअराउंड अपॉर्चुनिटीज फंड, वैल्यूक्वेस्ट स्केल फंड, एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, फाउंडर्स कलेक्टिव फंड और अनंत कैपिटल वेंचर्स फंड ने भी एंकर इश्यू के जरिए इस IPO में निवेश किया।

4. Zaggle Prepaid Ocean IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 156-164 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसका लॉट साइज 90 शेयरों का होगा। कंपनी के प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी।

जैगल प्रीपेड ओशन आईपीओ में 392 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 8 शेयरधारकों की ओर से 10.45 करोड़ शेयरों को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : EMS IPO : 75 गुना सब्सक्राइब हुआ ईएमएस का आईपीओ, निवेशकों ने जमकर लगाई बाजी

5. आईपीओ का स्ट्रक्चर क्या है?

आईपीओ में 75 प्रतिशत शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और बाकी 10 प्रतिशत शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हैं।

6. आईपीओ की तारीख से जुड़ी जानकारी

बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी 22 सितंबर को शेयरों को आवंटित करेगी। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेगा, उनके खाते में 25 सितंबर तक पैसे रिफंड हो जाएंगे। वहीं सफल निवेशकों के डीमैट खाते में कंपनी के शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। जैगल प्रीपेड ओशन के शेयर 27 सितंबर को एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते हैं।

7. क्या काम करती है  जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज?

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services) एक फिनटेक कंपनी है, जो स्पेंड मैनेजमेंट में कारोबार करती है। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने बैंकों के साथ डील में अबतक 5 करोड़ से अधिक प्रीपेड कार्ड जारी किए हैं और इसने करीब 22.7 लाख से अधिक यूजर्स को अपनी सर्विसेज दी हैं।

यह भी पढ़ें : RR Kabel IPO: कल खुलेगा RR Kabel का आईपीओ, दांव लगाने से पहले जान लें सभी डिटेल्स

First Published : September 14, 2023 | 9:35 AM IST