Categories: कानून

प्राइस वाटरहाउस की याचिका पर सुनवाई 2 फरवरी को

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 11:26 PM IST

छठे अतिरिक्त मुख्य मेट्रापोलिटन मजिस्ट्रेट ने प्राइस वाटरहाउस ऑडिटर के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई 2 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है।
आंध्र प्रदेश पुलिस ने प्राइस वाटरहाउस के ऑडिटरों को 24 जनवरी को गिरफ्तार किया था और उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष 25 जनवरी को पेश किया गया था। उन्हें 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सत्यम के संस्थापक बी. रामलिंग राजू, उनके भाई बी. रामा राजू और सत्यम के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी वी. श्रीनिवास के साथ मिलकर सत्यम के खाते में हेराफेरी की। गोपालकृष्णन प्राइस वाटरहाउस के मुख्य रिलेशनशिप पार्टनर हैं और तल्लूरी इंगेजमेंट लीडर हैं।

First Published : January 29, 2009 | 3:56 PM IST