Categories: कानून

जेट-सहारा को कोर्ट के बाहर सुलह का सुझाव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:40 AM IST

बंबई उच्च न्यायालय में जेट एयरवेज और सहारा इंडिया कॉमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसआईसीसीएल) के बीच चल रहे मामले पर 12 जून 2009 को सुनवाई होगी।
न्यायालय में 7 मई को यह मामला दाखिल हुआ था, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले में अब गर्मियों की छुट्टी के बाद ही सुनवाई होगी।
साथ ही न्यायालय ने दोनों पक्षों को अदालत के बाहर ही किसी समझौते पर सहमति बनाने का सुझाव भी दिया है। गर्मियों की छुट्टी के बाद न्यायालय अब 8 जून 2008 को खुलेगा।
न्यायालय ने कहा है कि इस दौरान कंपनियां आपस में किसी समझौते पर सहमति बनाने का प्रयास करें और इसकी सूचना न्यायालय को दें। अगर ऐसा नहीं होता है, तब तय तारीख को इस मामले पर सुनवाई होगी।

First Published : May 8, 2009 | 10:25 PM IST