Panchayat 3
Panchayat 3: पंचायत का सीजन 3 आखिरकार आज 28 मई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो गया। चंदन कुमार द्वारा लिखित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित, यह सीजन दिल्ली के एक युवक की कहानी है जो उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज के गांव में पंचायत कार्यालय को सचिव के रूप में ज्वाइन करता है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, बिस्वापति सरकार, फैसल मलिक और चंदन रॉय ने अभिनय किया है। सीरीज दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दे रही है और काफी पसंद की जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस सीजन में कलाकारों ने कितनी कमाई की? आइए जानते हैं पंचायत सीजन 3 के मुख्य कलाकारों की कमाई के बारे में।
जितेंद्र कुमार की कमाई
पंचायत सीजन 3 में सबसे ज्यादा कमाई जितेंद्र कुमार की है। एबीपी लाइव की के एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार को प्रति एपिसोड ₹70,000 मिलते हैं, जिसका मतलब पूरे सीजन के लिए उन्हें कुल ₹5,60,000 मिले।
नीना गुप्ता की कमाई
नीना गुप्ता को मंजू देवी दुबे के किरदार के लिए प्रति एपिसोड ₹50,000 मिलते हैं। इस तरह पूरे सीजन के लिए उनकी कमाई ₹4,00,000 बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: मुफ्त में देखें Panchayat का तीसरा सीजन; नहीं लगेगा एक भी रुपया, बस करना होगा यह काम
रघुबीर यादव की कमाई
बृज भूषण दुबे का किरदार निभाने वाले रघुबीर यादव को प्रति एपिसोड ₹40,000 मिले, जिससे उनकी पूरी कमाई ₹3,20,000 हुई।
चंदन रॉय की कमाई
विकास जी के किरदार में नजर आए चंदन रॉय को प्रति एपिसोड ₹20,000 मिले और पूरे सीजन के लिए उन्होंने ₹1,60,000 कमाए।
क्या पंचायत का चौथा सीजन आएगा?
पंचायत के सभी फैंस के लिए खुशखबरी है! सीजन 4 पर काम शुरू हो चुका है। खबरों के अनुसार, तीन-चार एपिसोड लिखे जा चुके हैं। निर्देशक ने बताया है कि सीरीज के कुल पांच सीजन होंगे। जब निर्देशक से आगामी सीजन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है शो की असलियत को बनाए रखना। कुमार ने आगे कहा, “हमने सुनिश्चित किया कि हम सही कंटेंट बनाएं और शो की आत्मा को बचाकर रखें। हम कहानी को स्वाभाविक रूप से आगे ले जाना चाहते थे। हालांकि, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि नया सीजन पहले से ज्यादा मनोरंजक और इमोशनल हो।”