स्वास्थ्य

30 हजार बेड जोड़ेंगे प्राइवेट अस्पताल: रेटिंग एजेंसी ICRA

रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि अगले 4-5 साल में बेड की संख्या बढ़कर 11.3 से 11.8 लाख हो जाएगी और बेड क्षमता में कुल 2.5 प्रतिशत वृद्धि होगी।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- January 17, 2024 | 10:58 PM IST

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा है कि उसके सर्वे में शामिल 9 अस्पताल कंपनियां वित्त वर्ष 25 तक अपने अस्पतालों में करीब 4,900 बेड जोड़ेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक इससे उन अस्पतालों की क्षमता 15 प्रतिशत बढ़ जाएगी।

इक्रा में सेक्टर हेड और असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट मैत्री मचेरला ने निजी अस्पतालों की क्षमता बढ़ने की धारणा को लेकर कहा कि व्यापक तौर पर इस उद्योग ने बेड की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है। कुल मिलाकर इक्रा में नमूने के तौर पर लिए गए अस्पताल वित्त वर्ष 24 में 1,500 नए बेड जोड़ेंगे और वित्त वर्ष 25 में 3,500 बेड जोड़ेंगे।

उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर इक्रा के सैंपल सर्वे में शामिल अस्पतालों समेत ज्यादातर निजी अस्पताल अगले 4 से 5 साल में 32,500 करोड़ रुपये निवेश कर 30,000 से ज्यादा बेड जोड़ेंगे।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि परिचालन की मजबूत स्थिति और भारत में मांग के परिदृश्य को देखते हुए उद्योग के लोगों ने अगले 4-5 साल में उल्लेखनीय पूंजी निवेश की की घोषणा की है।

इक्रा द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक निजी क्षेत्र के अस्पतालों की मौजूदा बेड क्षमता 11 से 11.5 लाख बेड की होने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि अगले 4-5 साल में बेड की संख्या बढ़कर 11.3 से 11.8 लाख हो जाएगी और बेड क्षमता में कुल 2.5 प्रतिशत वृद्धि होगी।

एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि उसके नमूनों में शामिल कंपनियों में ऑक्यूपेंसी वित्त वर्ष 24 में 64 से 65 प्रतिशत रही है, जो मजबूत बनी रही। यह वित्त वर्ष 23 में 65 प्रतिशत, वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में 66 प्रतिशत थी।

बहरहाल रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि बेड की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी के बाद वित्त वर्ष 25 में ऑक्यूपेंसी थोड़ी कम होकर 61 से 63 प्रतिशत रह सकती है। इक्रा के मुताबिक नमूने में शामिल कंपनियों का राजस्व वित्त वर्ष 24 में 12 से 14 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 23 में 17 प्रतिशत था।

First Published : January 17, 2024 | 10:58 PM IST