बैंकिंग काउंटर, चाहे वह सरकारी बैंक हों या फिर निजी, उनमें उम्मीद के मुताबिक सोमवार को सबसे भारी पुलबैक देखने को मिला।
दोनों ही बेंचमार्क सूचकांक शार्ट कवरिंग और ताजा लांग पोजीशन बनने से 6.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। आईसीआईसीआई बैंक सोमवार के कारोबार का हीरो रहा और यह शार्ट कवरिंग और ताजा लांग पोजीशन बनने से 17.3 फीसदी चढ़ गया।
अक्टूबर वायदा के इसके ओपन इंटरेस्ट में ताजा खरीदारी आने और इस उम्मीद में कि शेयर और ऊपर जाएगा करीब 32 लाख नए शेयर जुड़े। सोमवार के पुलबैक को देखते हुए बाजार को उम्मीद है कि बेंचमार्क सूचकांक आने वाले दिनों में और कंसॉलिडेट होगा और सेंसेक्स अपने पुराने 12 हजार के सपोर्ट स्तर पर जा सकता है।
इसी तरह निफ्टी का लक्ष्य भी अब 3800 के स्तर पर देखा जा रहा है। वायदा कारोबार के आंकड़ों के मुताबिक कारोबारियों को उम्मीद है कि निफ्टी 3800 के स्तर पर पहुंचेगा क्योकि ऑप्शन के कारोबारी 3600-3800 के भाव पर कॉल की खरीदारी कर रहे हैं और 3600-3800 के भाव पर पुट ऑप्शंस में मुनाफावसूली कर रहे हैं।
ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्राफ को उम्मीद है कि निफ्टी 3200-3800 की रेंज में कारोबार करेगा और इंडेक्स अपने पिछले हफ्ते के न्यूनतम स्तरों को दोबारा छू सकता है। उन्हे उम्मीद है कि बाजार बॉटम फार्मेशन के अपने आखिरी हफ्तों में है जहां निचला स्तर 3200 के स्तर पर सीमित है।
मौजूदा स्तरों पर एनालिस्ट का मानना है कि यहां से ऊपर की ओर बाजार तेजी से जा सकता है और उसे 3800 के स्तर पर रेसिस्टेंस मिल सकता है। पिछले हफ्ते बाजार में काफी अफरा तफरी का माहौल बन गया था जिससे सारे मूमेंटम संकेतक यही कह रहे थे कि बाजार में जरूरत से ज्यादा बिकवाली हो चुकी है और 24 के रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स पर 11 सितंबर 2001 के बाद ऐसी बिकवाली पहली बार देखी गई है।
पिछले पांच दिनों में रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स का नए निचले स्तरों पर गिरना इस बात का संकेत है कि मीडियम से लांग टर्म में तेजी की उम्मीद है। निफ्टी अक्टूबर वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 33.5 लाख शेयर जुड़े हैं और बाजार स्पॉट की तुलना में 60 अंकों के प्रीमियम पर 3550 अंकों पर बंद हुआ है। शुक्रवार को यह 23 अंकों के प्रीमियम पर था, क्या यह लंबी पोजीशन लिए जाने के संकेत हैं?