बाजार

Bharti Hexacom के IPO को 34 फीसदी बोली

Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल की सहायक भारती हेक्साकॉम राजस्थान और उत्तर पूर्व दूरसंचार सर्किल में परिचालन करती है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 03, 2024 | 10:20 PM IST

भारती हेक्साकॉम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को पहले दिन बुधवार को 34 फीसदी आवेदन मिले। एक दिन पहले दूरसंचार सेवा प्रदाता ने एंकर निवेशकों को 1,924 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए थे। भारती एयरटेल की सहायक भारती हेक्साकॉम राजस्थान और उत्तर पूर्व दूरसंचार सर्किल में परिचालन करती है।

एयरटेल के पास इस कंपनी की 70 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि भारत सरकार के पास बाकी 30 फीसदी, जो टेलिकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया (टीसीआईएल) के जरिये है। आईपीओ में टीसीआईएल 15 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। आईपीओ का कीमत दायरा 542 से 570 रुपये प्रति शेयर है।

कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का आकार 4,275 करोड़ रुपये बैठता है, जो उसे एक साल में सबसे बड़ा इश्यू बनाता है। भारती हेक्साकॉम की बाजार कीमत 28,500 करोड़ रुपये अनुमानित है। विश्लेषकों के मुताबिक, कंपनी की वित्त वर्ष 24 में प्रति शेयर आय सालाना आधार पर करीब 7.52 रुपये है।

First Published : April 3, 2024 | 10:20 PM IST