Representative Image
Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के चलते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 8 बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल 3.09 लाख करोड़ रुपये की कमी आई। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट
बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2,112.96 अंक (2.80%) गिरा, जबकि एनएसई निफ्टी 671.2 अंक (2.94%) लुढ़क गया। सिर्फ फरवरी में अब तक निफ्टी 1,383.7 अंक (5.88%) और सेंसेक्स 4,302.47 अंक (5.55%) गिर चुका है।
TCS फिसलकर तीसरे स्थान पर
सप्ताह के दौरान TCS का बाजार मूल्यांकन 1.09 लाख करोड़ रुपये घटकर 12.60 लाख करोड़ रुपये रह गया, जिससे यह शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में दूसरे से तीसरे स्थान पर फिसल गया। अब एचडीएफसी बैंक दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
किन कंपनियों को कितना नुकसान हुआ?
इन कंपनियों को हुआ फायदा
इस गिरावट के बीच एचडीएफसी बैंक को 30,258.49 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस को 9,050.24 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
टॉप 10 कंपनियों की नई रैंकिंग
नोट- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।