बाजार

Market Cap: सेंसेक्स की 8 बड़ी कंपनियों को 3.09 लाख करोड़ रुपये का झटका, TCS को सबसे ज्यादा नुकसान

Share Market: बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2,112.96 अंक (2.80%) गिरा, जबकि एनएसई निफ्टी 671.2 अंक (2.94%) लुढ़क गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 02, 2025 | 12:01 PM IST

Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के चलते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 8 बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल 3.09 लाख करोड़ रुपये की कमी आई। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2,112.96 अंक (2.80%) गिरा, जबकि एनएसई निफ्टी 671.2 अंक (2.94%) लुढ़क गया। सिर्फ फरवरी में अब तक निफ्टी 1,383.7 अंक (5.88%) और सेंसेक्स 4,302.47 अंक (5.55%) गिर चुका है।

TCS फिसलकर तीसरे स्थान पर

सप्ताह के दौरान TCS का बाजार मूल्यांकन 1.09 लाख करोड़ रुपये घटकर 12.60 लाख करोड़ रुपये रह गया, जिससे यह शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में दूसरे से तीसरे स्थान पर फिसल गया। अब एचडीएफसी बैंक दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

किन कंपनियों को कितना नुकसान हुआ?

  • इन्फोसिस: 52,697.93 करोड़ रुपये घटकर 7.01 लाख करोड़ रुपये
  • भारती एयरटेल: 39,230.1 करोड़ रुपये घटकर 8.94 लाख करोड़ रुपये
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज: 38,025.97 करोड़ रुपये घटकर 16.23 लाख करोड़ रुपये
  • एसबीआई: 29,718.99 करोड़ रुपये घटकर 6.14 लाख करोड़ रुपये
  • आईसीआईसीआई बैंक: 20,775.78 करोड़ रुपये घटकर 8.49 लाख करोड़ रुपये
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर: 11,700.97 करोड़ रुपये घटकर 5.14 लाख करोड़ रुपये
  • आईटीसी: 7,882.86 करोड़ रुपये घटकर 4.93 लाख करोड़ रुपये

इन कंपनियों को हुआ फायदा

इस गिरावट के बीच एचडीएफसी बैंक को 30,258.49 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस को 9,050.24 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

टॉप 10 कंपनियों की नई रैंकिंग

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज
  2. एचडीएफसी बैंक
  3. TCS
  4. भारती एयरटेल
  5. आईसीआईसीआई बैंक
  6. इन्फोसिस
  7. एसबीआई
  8. बजाज फाइनेंस
  9. हिंदुस्तान यूनिलीवर
  10. आईटीसी

नोट- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।

First Published : March 2, 2025 | 12:01 PM IST