बाजार

एकम्स ड्रग्स, सीगल इंडिया के IPO को मिली मंजूरी

एसके फाइनैंस का 2,200 करोड़ रुपये का IPO होल्ड पर

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 08, 2024 | 10:36 PM IST

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एकम्स ड्रग्स ऐंड फार्मास्युटिकल्स, सीगल इंडिया, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज और गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इन सभी चारों आईपीओ में नए शेयर जारी करना और ओएफएस दोनों ही शामिल हैं।

हालांकि बाजार नियामक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसके फाइनैंस के 2,200 करोड़ रुपये के आईपीओ का आवेदन स्वीकार नहीं किया है। कंपनी या अन्य नियामक संस्थाओं से मांगी गई जानकारी समय पर नहीं मिलने या फिर कोई नियामकीय जांच लंबित होने तक नियामक ने इस आईपीओ को होल्ड पर डाल दिया है।

एकम्स ड्रग्स ने नए निर्गम के जरिये 680 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है और इसमें प्रवर्तकों संजीव जैन तथा संदीप जैन और मौजूदा निवेशक रूबी क्यूसी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स का 1.86 करोड़ शेयरों का ओएफएस और नए शेयर जारी करना शामिल है। निर्गम से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कर्ज अदायगी, कार्यशील पूंजी जरूरतें पूरी करने और अधिग्रहण सहित अन्य विकास पहलों पर किया जाएगा।

लुधियाना की इन्फ्रास्ट्रक्चर फर्म सीगल इंडिया ने नए निर्गम के जरिये 618 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है और इसमें 1.43 करोड़ शेयरों का ओएफएस होगा जिसमें प्रवर्तक और एक निवेशक अपना हिस्सा बेचेंगे। प्रेमजी इन्वेस्ट समर्थित गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री ने नए निर्गम के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है और इसमें 1.57 करोड़ शेयरों का ओएफएस शामिल है।

हिस्सेदारी बेचने वाले शेयरधारकों में प्रवर्तक सुरेश त्यागी और जिम्मी त्यागी, कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड और पीआई अपॉर्च्युनिटीज फंड शामिल हैं। दिल्ली की गोल्ड प्लस फ्लोट ग्लास बनाती है और उसने इस साल फरवरी में अपना डीआरएचपी दाखिल किया था। फरवरी में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने वाली सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता ओरिएंट टेक्नोलॉजीज को भी 2 जुलाई को सेबी से मंजूरी मिल गई।

कंपनी के आईपीओ में 120 करोड़ रुपये का नया निर्गम और प्रवर्तक हिस्सेदारी बेच रहे शेयरधारकों के 46 लाख इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल है। नए निर्गम में से 79 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए तथा 10.35 करोड़ रुपये नवी मुंबई में कार्यालय के अधिग्रहण के लिए रखे जाएंगे।

भारत में आईपीओ आवेदनों में इजाफा हुआ है। नियामक ने इस महीने की शुरुआत में सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉमर्स ई-सॉल्युशंस, फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्युशंस, इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स और गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग को मंजूरी दी थी।

First Published : July 8, 2024 | 10:35 PM IST