अमेरिकी कंपनी GQG की तरफ से निवेश के चलते अदाणी समूह के शेयरों ने लगातार दूसरे हफ्ते बाजार कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की।
समूह की 10 कंपनियों के शेयरों ने बाजार पूंजीकरण में 75,263 करोड़ रुपये जोड़े और इस हफ्ते कुल बाजार पूंजीकरण (mcap) 9.3 लाख करोड़ रुपये रहा।
हालांकि पिछले दो कारोबारी सत्र में बाजार में कमजोरी के बीच अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कुछ कंपनियों के कुछ लाभ गंवाने के बावजूद ऐसा हुआ।
पिछले एक पखवाड़े में अदाणी समूह की कंपनियों ने बाजार कीमत में 2.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जोड़े हैं।
आला फंड मैनेजर राजीव जैन की अगुआई वाली GQG की तरफ से समूह की चार कंपनियों के 1.9 अरब डॉलर की शेयर खरीद अदाणी प्रवर्तकों से किए जाने के बाद कर्ज के उच्चस्तर को लेकर चिंता कम हुई। इसके अलावा प्रवर्तकों ने गिरवी शेयर छुड़ाए, जिससे भी सेंटिमेंट सुधारने में मदद मिली।
हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी को जारी रिपोर्ट के बाद समूह ने बाजार पूंजीकरण में 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की थी।