बाजार

अदाणी ग्रुप ने कर्ज चिंता की रिपोर्ट को बताया गलत, ज्यादातर कंपनियों के शेयर चढ़े

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- March 29, 2023 | 8:07 PM IST

अदाणी समूह के शेयरों में बुधवार को तेजी दर्ज हुई जब समूह ने उस रिपोर्ट को गलत बताया जिसमें कर्ज चुकाने की समूह की क्षमता पर चिंता जताई गई थी। समूह की कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा।

मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 8.7 फीसदी चढ़ा जबकि अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड के शेयर में 7.2 फीसदी की उछाल आई। अदाणी विल्मर, एनडीटीवी और अदाणी पावर के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। हालांकि अदाणी टोटाल गैस के शेयर 4.3 फीसदी टूट गए जबकि अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर में 1.3 फीसदी की गिरावट आई। अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 4.4 फीसदी फिसले।

अदाणी समूह उस रिपोर्ट को खारिज किया है जिमें दावा किया गया है कि समूह 4 अरब डॉलर के कर्ज की शर्तों पर दोबारा बातचीत कर रहा है और समूह के 2.15 अरब डॉलर के कर्ज पुनर्भुगतान के दावे पर चिंता जताई गई थी।

विश्लेषकों ने कहा कि जब तक मूल्यांकन मध्यम स्तर पर रहता है, समूह के शेयर नकारात्मक खबर के चलते होने वाले उतारचढ़ाव में आसानी से प्रभावित हो जाएंगे।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यू आर भट्ट ने कहा, समूह के सीमेंट व पोर्ट शेयरों को छोड़ दें तो अन्य शेयर काफी महंगे हैं। पोर्ट प सीमेंट शेयरों को इन स्तरों पर कुछ समर्थन हासिल है और मुझे नहीं लगता कि वे काफी ज्यादा टूटेंगे। अन्य शेयर महंगे बने हुए हैं और नकारात्मक खबरों के प्रति काफी नाजुक हैं। कुछ निवेशक अल्पावधि के लिए पोजीशन लेते हैं और जब भी नकारात्मक खबरें आती हैं वे घबराहट में बिकवाली कर देते हैं।

समूह ने खबर को गलत बताया है जिसमें दावा किया गया है कि उसने शेयर समर्थित 2.15 अरब डॉलर के कर्ज का पुनर्भुगतान पूरा नहीं किया है।

एक्सचेंज को भेजी सूचना में अदाणी समूह ने कहा कि उसने मार्जिन से जुड़ाव रखने वाले शेयरों के जरिए लिए गए कर्ज का पूरा भुगतान किया है और यह 2.15 अरब डॉलर का था। साथ ही गिरवी रखे गए शेयर छुड़ा लिए गए।

अदाणी समूह ने कहा कि मौजूदा नियमों के तहत गिरवी रखे गएया छुड़ाए गए शेयरों की रिपोर्ट स्वत: ही डिपॉजिटरी भागीदारों की व्यवस्था के तहत सामने आ जाते हैं और इसके लिए अलग से फाइलिंग की दरकार नहीं होती।

First Published : March 29, 2023 | 8:07 PM IST