बाजार

Adani Group के शेयरों में गिरावट; इस बार अमेरिकी जांच बन रही वजह, जानें पूरा मामला

जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या अदाणी ग्रुप या गौतम अदाणी सहित कंपनी से जुड़े लोग एक एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने में शामिल थे या नहीं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 18, 2024 | 1:45 PM IST

हिंडनबर्ग रिपोर्ट की मार को झेल रहे गौतम अदाणी के अदाणी ग्रुप (Adani Group) के लिए एक और नयी मुसीबत खड़ी हो गई है। इस वजह से ग्रुप के शेयरों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल अमेरिका में प्रॉसिक्यूटर ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) को लेकर जांच का दायरा बढ़ा दिया है जिसका असर समूह के शेयरों पर देखने को मिल रहा है।

देसी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आज गौतम अदाणी ग्रुप (Gautam Adani) की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। अदाणी टोटल गैस के शेयर (Adani Total Gas Share) 3.30 प्रतिशत की कमजोरी पर कामकाज कर रहे थे जबकि एनडीटीवी के शेयर करीब एक फीसदी गिरकर 217 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट की वजह ?

बता दें कि अमेरिका में प्रॉसिक्यूटर ने अपनी जांच का दायरा अदाणी ग्रुप तक बढ़ा दिया है जिसके चलते समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

अदाणी ग्रुप पर क्या है आरोप ?

ब्लूमबर्ग के अनुसार, अमेरिका अदाणी ग्रुप के फाउंडर गौतम अदाणी (Adani Group Founder) और उनकी कंपनियों के रिश्वतखोरी में शामिल होने का आंशका पर जांच कर रही है।

जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या अदाणी ग्रुप या गौतम अदाणी सहित कंपनी से जुड़े लोग एक एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने में शामिल थे या नहीं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय और वाशिंगटन में न्याय विभाग की फ्रॉड यूनिट इस जांच का काम संभाल रही है, और इस मामले में रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एज़्योर पावर ग्लोबल पर भी नजर रख रही है।

अमेरिकी कानून के मुताबिक, जांचकर्ता उन विदेशी भ्रष्टाचार के आरोपों को भी आगे बढ़ा सकते हैं, जिसमें उन्हें अमेरिकी निवेशकों या बाजारों से कुछ संबंध मिला हों।

जांच का ग्रुप के शेयरों पर पड़ रहा असर

ब्लूमबर्ग के अनुसार, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के साल 2041 के बॉन्ड की यूनिट के भाव में 2.4 की कमी आई है। पिछले साल अगस्त के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है और अब इसका भाव 79.1 सेंट पर आ गया है।

अदाणी ग्रुप के स्टॉक का प्रदर्शन

ग्रुप की मुख्य कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर आज दोपहर 1:30 बजे 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,097.00 रुपये पर कामकाज कर रहा था। इसके अलावा अदाणी पावर 1.03 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस 3.34 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी 1.74 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स 1.57, अदाणी विल्मर 1.73 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 2.99 फीसदी की गिरावट में था।

First Published : March 18, 2024 | 1:45 PM IST