बाजार

Adani Wilmar को मिला नया कारोबार, शेयरधारकों को हुआ फायदा: शेयर 10% चढ़े

इस योजना के तहत AEL अपने अदाणी विल्मर में 43.94 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने शेयरधारकों को दे देगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 02, 2024 | 4:14 PM IST

आज शुक्रवार को शेयर बाजार में अदाणी विल्मर लिमिटेड (AWL) के शेयरों में तेजी देखी गई। शेयर की कीमत करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 381.30 रुपये पर पहुंच गई। इस बढ़ोतरी की वजह अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) का फैसला है। AEL ने अपने खाद्य और FMCG (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) कारोबार को अदाणी विल्मर को दे दिया है। साथ ही, AEL ने अदाणी कमोडिटीज LLP में निवेश करने की भी योजना बनाई है।

अदाणी एंटरप्राइजेज का कहना है कि खाद्य और FMCG कारोबार अब खुद ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और आगे भी बढ़ेगा। इस फैसले से एक तरफ तो शेयरधारकों को फायदा होगा, दूसरी तरफ AEL अपने दूसरे कारोबारों पर फोकस कर सकेगा।

इस खबर के बाद अदाणी विल्मर के शेयरों की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में गिरावट

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के शेयरों में आज गिरावट देखी गई। शेयर की कीमत एक प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 3176 रुपये पर आ गई। इससे पहले गुरुवार को अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी विल्मर ने एक योजना को मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत AEL अपने अदाणी विल्मर में 43.94 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने शेयरधारकों को दे देगा। यानी AEL के शेयरधारकों के पास अब सीधे अदाणी विल्मर के शेयर होंगे।

इसके मुताबिक, AEL के हर 500 शेयर पर शेयरधारकों को अदाणी विल्मर के 251 शेयर मिलेंगे। अदाणी विल्मर कंपनी भारत के अदाणी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप का संयुक्त उपक्रम है।

अदाणी विल्मर कंपनी खाने के तेल, खाद्य पदार्थ और दूसरे सामान बनाने का काम करती है। कंपनी और भी चीजें बनाती है जैसे कि कास्टर ऑयल से बने सामान, ओलियो से बने सामान और तेल निकालने के बाद बचे हुए पदार्थ। कंपनी के पूरे देश में कारखाने हैं और ज्यादातर सामान भारत में ही बेचती है।

कंपनी के तेल और खाने के सामान के कई ब्रांड हैं जैसे फॉर्च्यून, किंग्स, राग, बुलेट, फ्रायोला, जुबली, आधार, कोहिनूर, चारमीनार और ट्रॉफी। कंपनी की विदेशों में भी कंपनियां हैं जो कच्चे तेल का कारोबार करती हैं। वहां भी कंपनी के अपने ब्रांड हैं।

First Published : August 2, 2024 | 4:13 PM IST