अदाणी विल्मर का शेयर शुक्रवार के कारोबार में एनएसई पर अपर सर्किट पर बंद हुआ। यह शेयर 10 फीसदी तेजी के साथ 383.15 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) और खाद्य कंपनी अदाणी विल्मर लिमिटेड (एडब्ल्यूएल) के निदेशक मंडलों ने गुरुवार को उस योजना को मंजूरी दे दी जिसके तहत एईएल अदाणी विल्मर में अपनी 43.94 फीसदी हिस्सेदारी अपने शेयरधारकों को हस्तांतरित करेगी।
इसके बाद अदाणी विल्मर के शेयर में यह शानदार तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही, अदाणी विल्मर में एईएल के मौजूदा शेयरधारक सीधे तौर पर अपने शेयर रखेंगे। विभाजन के बाद, एईएल के शेयरधारकों को एईएल के हर 500 शेयर के बदले एडब्ल्यूएल के 251 शेयर मिलेंगे।