बाजार

Adani Wilmar का शेयर अपर सर्किट पर बंद

एईएल की अदाणी विल्मर में हिस्सेदारी ट्रांसफर की योजना मंजूरी के बाद शेयर में तेज़ी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 02, 2024 | 11:15 PM IST

अदाणी विल्मर का शेयर शुक्रवार के कारोबार में एनएसई पर अपर सर्किट पर बंद हुआ। यह शेयर 10 फीसदी तेजी के साथ 383.15 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) और खाद्य कंपनी अदाणी विल्मर लिमिटेड (एडब्ल्यूएल) के निदेशक मंडलों ने गुरुवार को उस योजना को मंजूरी दे दी जिसके तहत एईएल अदाणी विल्मर में अपनी 43.94 फीसदी हिस्सेदारी अपने शेयरधारकों को हस्तांतरित करेगी।

इसके बाद अदाणी विल्मर के शेयर में यह शानदार तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही, अदाणी विल्मर में एईएल के मौजूदा शेयरधारक सीधे तौर पर अपने शेयर रखेंगे। विभाजन के बाद, एईएल के शेयरधारकों को एईएल के हर 500 शेयर के बदले एडब्ल्यूएल के 251 शेयर मिलेंगे।

First Published : August 2, 2024 | 11:14 PM IST