Categories: बाजार

कमजोर शुरुआत के बाद सुधार चुनींदा शेयरों में आई खरीदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:45 PM IST

शेयर बाजार मंगलवार को कारोबार के आखिरी घंटे में कुछ सुधर कर बंद हुआ। बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में चुनींदा खरीदारी आने से ये सुधार दिखा।


कच्चे तेल की कमजोरी ने भी इसमें पूरी मदद की। सुबह सेंसेक्स अंतरराष्ट्रीय बाजारों की गिरावट के साथ 112 अंकों की कमजोरी लेकर 14,338 अंकों पर खुला था लेकिन आईटी सेक्टर में हुई खरीदारी ने इस गिरावट को थामने का प्रयास किया।

एक समय सेंसेक्स गिरकर 14,286 अंकों पर पहुंच गया लेकिन बाद में ये कुछ सुधरने लगा और ताजा खरीदारी ने बाजार की सारी कमजोरी खत्म कर दी। इसके बाद सेंसेक्स 14,495 अंकों के स्तर पर पहुंंचा और आखिर 32 अंकों की तेजी लेकर 14,482 अंकों पर बंद हुआ।

निफ्टी दो अंक सुधर कर लगभग फ्लैट की बंद हुआ। कुल 2692 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1389 गिरे, 1199 चढ़े और 104 में कोई बदलाव नहीं आया। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक 4 फीसदी चढ़कर 1255 पर रहा जबकि आईसीआईसीआई बैंक 1.7 फीसदी की मजबूती लेकर 667 रुपए पर बंद हुआ।

स्टेट बैंक भी एक फीसदी सुधरकर 1371 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा सत्यम 3 फीसदी, विप्रो 2 फीसदी और टीसीएस 1.8 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। बीएचईएल और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा भी 2-2 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 1722 और 574 रुपए पर बंद हुए।

रिलायंस इंफ्रा. 1.7 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.5 फीसदी, रैनबैक्सी 1.3 फीसदी और मारुति, आईटीसी और हिंडाल्को 1-1 फीसदी तेज रहे। गिरने वालों में रिलायंस 2.3 फीसदी फिसला, जयप्रकाश एसोसिएट्स 2 फीसदी और टाटा स्टील 1.4 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए।

कारोबार की बात करें तो सबसे ज्यादा 283.30 करोड़ का कारोबार रिलायंस में हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 248.20 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 173 करोड़, विशाल इंफो में 158.45 करोड़ और इंफोसिस में 116.60 करोड़ का कारोबार हुआ।

वॉल्यूम की बात करें तो रिलायंस नैचुरल में 1.86 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके अलावा पेन्नार इंड़स्ट्रीज में कुल 1.81 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ जबकि फर्स्ट सोर्स में 87.85 लाख शेयरों का लेनदेने हुआ, मार्कसैन्स फार्मा में 72.50 लाख और आईएफसीआई में 63.26 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published : August 26, 2008 | 10:01 PM IST