अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts) के शेयरों में गुरुवार को 8.43 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह 1539.85 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। शेयर कीमत में यह उछाल कंपनी द्वारा भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी (AAI) से 893.48 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद आया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ठेके के विवरण के अनुसार, वह वाराणसी में लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के लिए जिम्मेदार होगी। अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मॉडल पर एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण का काम करेगी।
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के अनुसार, इस ऑर्डर को पूरा करने में 36 महीने लगेंगे।
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स का इतिहास और कार्यक्षेत्र
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत 1965 में हुई थी। यह पहले सिर्फ निर्माण का काम करने वाली कंपनी थी। 1979 में इसे औपचारिक रूप से कंपनी बनाया गया और कुछ ही समय बाद इसने चार दूसरी निर्माण कंपनियों को अपने साथ मिला लिया। 1990 तक आते आते यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई।
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स पहले सिर्फ बिल्डिंग बनाने का काम करती थी, लेकिन अब वह दुकानों और ऑफिसों वाले बड़े परिसर भी बनाती है, होटल, अस्पताल, स्कूल, दफ्तर और कंप्यूटर केंद्र जैसी इमारतें भी बनाती है। साथ ही जमीन का कारोबार भी करती है। यह भारत की सबसे बड़ी निर्माण कंपनियों में से एक है।
आजकल अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स कई तरह के प्रोजेक्ट करती है, उदाहरण के लिए घर, दुकान, होटल, अस्पताल, दफ्तर, स्कूल बनाने का काम। इसके अलावा बिजली स्टेशन और कार पार्किंग बनाने का काम भी करती है।
फाइनेंशियल परफॉरमेंस
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स की फाइनेंशियल परफॉरमेंस काफी मजबूत रही है। कंपनी की बिक्री (टॉपलाइन) में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं मुनाफा में तो 177 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी की तिमाही ऑपरेशन आय में भी 175 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और वार्षिक आधार पर यह बढ़ोतरी 170 प्रतिशत रही है। प्रति शेयर आय (ईपीएस) के मामले में भी कंपनी ने 8.21 रुपये का आंकड़ा छुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के अनुसार कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,973.78 करोड़ रुपये है। वहीं शेयरों की बात करें तो 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1,540 रुपये रहा है, जबकि 52 हफ्तों का निम्न स्तर 649.40 रुपये प्रति शेयर रहा है। आज दोपहर 1:11 बजे कंपनी के शेयर 4.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,488.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। गौरतलब है कि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,788.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।