बाजार

AIK Pipes IPO: प्राइस बैंड 100 रुपये से भी कम, सब्सक्रिप्शन के लिए 26 दिसंबर को खुलेगा आईपीओ

कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि IPO में 16.88 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। इस निर्गम से कंपनी को 15.02 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 24, 2023 | 1:46 PM IST

AIK Pipes IPO: पाइप बनाने वाली कंपनी AIK पाइप्स एंड पॉलीमर्स ने 26 दिसंबर को खुलने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 89 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

सब्सक्रिप्शन के लिए 26 दिसंबर को खुलेगा आईपीओ

IPO सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 26 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और गुरुवार, 28 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। IPO के लिए आवंटन शुक्रवार, 29 दिसंबर, 2023 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

IPO से 15.02 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद

कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि IPO में 16.88 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। इस निर्गम से कंपनी को 15.02 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

जयपुर स्थित AIK पाइप्स ने कहा कि निर्गम के बाद उसके शेयरों को BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा।

कंपनी के अनुसार, आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,600 शेयर और उसके बाद 1,600 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है।

Also read: टॉप 10 में से 3 कंपनियों का MCap 70,312.7 करोड़ रुपये बढ़ा

इन कामों में होगा धन का इस्तेमाल

कंपनी के RHP के अनुसार, श्रेनी शेयर्स लिमिटेड एआईके पाइप्स एंड पॉलिमर आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

कंपनी का इरादा निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कामकाजी खर्चों के लिए किया जाएगा।

AIK पाइप्स एंड पॉलिमर जल वितरण, गैस ट्रांसमिशन, सीवरेज सिस्टम और टेलीकॉम सेक्टर के लिए HDPE (उच्च घनत्व पॉलीथीन) पाइप, HDPE फिटिंग, MDPE (मध्यम घनत्व पॉलीथीन) पाइप और PPR (polypropylene random) पाइप बनाती है।

First Published : December 24, 2023 | 1:46 PM IST