बाजार

अजेक्स इंजीनियरिंग का IPO पहले दिन 20% सब्सक्राइब, एंकर निवेशकों से 379 करोड़ जुटाए

एसबीआई फंड्स ने किया 212 करोड़ का निवेश, 1,269 करोड़ रुपये का ओएफएस और 7,200 करोड़ रुपये का मूल्यांकन

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 10, 2025 | 10:01 PM IST

निर्माण उपकरण निर्माता अजेक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ को सोमवार को पहले दिन करीब 20 फीसदी आवेदन मिले। शुक्रवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों को 379 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए थे। इसमें एसबीआई फंड्स ने अपने दो फंडों के जरिये 212 करोड़ रुपये निवेश किए।

कंपनी का 1,269 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों और प्राइवेट इक्विटी दिग्गज केदार कैपिटल की तरफ से शेयर बिक्री यानी ओएफएस है। आईपीओ का कीमत दायरा 599 से 629 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 7,200 करोड़ रुपये बैठता है। देश की सबसे बड़ी कंक्रीट मिक्सर्स मैन्युफैक्चरर्स ने 2023-24 में 225 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

First Published : February 10, 2025 | 10:00 PM IST