एस ऐंड पी सीएनएक्स निफ्टी इस हफ्ते लगातार पांच हफ्तों की साप्ताहिक तेजी के बाद गिर कर बंद हुआ है। हफ्ते के आधार पर देखें तो निफ्टी करीब 100 अंक गिरा है।
हालांकि इंडेक्स मंदी की अवधारणा लेकर 4430 के स्तर पर बंद हुआ है जो 4500 के सपोर्ट स्तर से नीचे है। 4500 का सपोर्ट टूटा है, जो 10 दिन के मूविंग ऐवरेज का स्तर भी है, अब निफ्टी को 20 दिन के मूविंग ऐवरेज पर यानी 4395 पर तगडा सपोर्ट मिलेगा।
ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनेलिस्ट के मुताबिक अगर निफ्टी नीचे के स्तर को तोड़ता है और 20 दिन के मूविंग ऐवरेज से नीचे जाता है तो यह और नीचे 4180 के स्तर की ओर जा सकता है। इस हफ्ते के 4660 के ऊपर के स्तर से 4425 तक का करेक्शन एफआईआई के इंडेक्स वायदा में लांग पोजीशन निपटाए जाने और स्टॉक वायदा में शार्ट पोजीशन लिए जाने की वजह से है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इंडेक्स वायदा में अपनी लांग पोजीशन बेचकर ओपन इंटरेस्ट 40 हजार सौदों से घटा दिया है और स्टॉक वायदा में शार्ट पोजीशन से 25000 सौदों का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा दिया है। निफ्टी अगस्त में प्रीमियम जो हफ्ते की शुरुआत में बढ़कर 35 अंकों पर था, हफ्ता खत्म होने तक घटकर 6 अंकों पर आ गया है। अगस्त वायदा में इस हफ्ते ओपन इंटरेस्ट 17.4 लाख शेयरों से घटा है।
प्रीमियम और ओपन इंटरेस्ट घटने से साफ है कि डेरिवेटिव कारोबारियों ने अपनी लांग पोजीशन बेच दी हैं। ऑप्शन के आंकडों के मुताबिक भी कमजोरी के संकेत हैं, पुट कॉल रेशियो भी 1.23 से घटकर 1.15 पर आ गया है, पुट ऑप्शन में ओपन इंटरेस्ट घटा है जबकि कॉल ऑप्शन में बढ़ा है। पुट के कारोबारी 4100, 4300 और 4400 के भावों पर शार्ट कवरिंग करते देखे गए जिससे साफ है कि निफ्टी अब 4400 के नीचे कारोबार कर सकता है।