Categories: बाजार

रिलायंस पावर के सभी वायदा सौदे 29 मई को निपटेंगे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:42 AM IST

रिलायंस पावर के सभी वायदा सौदे 29 मई को एक्सपायर हो जाएंगे। कंपनी के बोनस इश्यू के ऐलान की वजह से ऐसा किया जाएगा।


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एक सर्कुलर के मुताबिक चूंकि यह बोनस इश्यू केवल गैर प्रमोटर शेयरधारकों के लिए है, लिहाजा रिलायंस पावर के सभी फ्यूचर्स और ऑप्शन सौदे 29 मई को निपटा दिए जाएंगे। यानी 29 मई, 26 जून और 31 जुलाई को एक्सपायर होने वाले वायदा सौदे भी 29 मई को ही खत्म हो जाएंगे।


इसके अलावा रिलायंस पावर के एफ ऐंड ओ सेगमेन्ट के सभी पेंडिंग ऑर्डर भी 29 मई को कारोबार खत्म होने के बाद निरस्त कर दिए जाएंगे। रिलायंस पावर के नए फ्यूचर और ऑप्शन सौदे 30 मई से दोबारा शुरू किए जाएंगे जो इस स्टॉक के लिए एक्स डेट भी है।


कंपनी ने हर पांच शेयर पर तीन बोनस शेयर देने का फैसला किया था। इसके लिए बुक क्लोजर की तारीख 3-5 जून तय की गई है जिस पर एक्सचेंज ने एक्स बोनस के लिए 30 मई की तारीख तय की है।

First Published : April 29, 2008 | 11:30 PM IST