खरीदारी का समर्थन पाकर शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुआ। सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी, टेलिकॉम, मेटल, ऑटो और फार्मा के शेयरों में देखी गई।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 17 हजार के स्तर पर पहुंचा और बंद भी इस स्तर के करीब ही हुआ निफ्टी भी पांच हजार के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। दोपहर बाद के कारोबार में बाजार मजबूती के लक्षण दिखा रहा था।
सुबह बाजार 62 अंक कमजोर होकर 16691 अंकों पर खुला था और लेकिन कारोबार के दौरान 389 अंक उछलकर 17015 अंकों पर जा पहुंचा, कारोबार खत्म होने के समय सेंसेक्स 225 अंकों की तेजी लेकर 16978 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 54 अंकों की मजबूती लेकर 5012 अंकों पर रहा।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें टीसीएस सबसे ज्यादा 7 फीसदी उछलकर 970 रुपए पर बंद हुआ। जबकि हिंडाल्को 6.8 फीसदी चढ़कर 192 रुपए पर रहा, इंफोसिस और टाटा स्टील भी 4-4 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 1826 और 1425 रुपए पर रहे। इसके अलावा मारुति 3.5 फीसदी चढ़कर 797 पर, भारती एयरटेल और रिलायंस इंफ्रा. 3-3 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 848 और 1425 रुपए पर रहे। एचडीएफसी भी 2.7 फीसदी की तेजी लेकर 2731 रुपए पर बंद हुआ।
जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस कम्यूनिकेशंस 2.5-2.5 फीसदी की तेजी लेकर 260 और 559 रुपए पर बंद हुए। रैनबैक्सी और विप्रो 2-2 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 495 और 504 रुपए पर रहे। ग्रासिम और डीएलएफ भी 1.3-1.3 फीसदी की तेजी के साथ 2249 और 623 रुपए पर बंद हुए। इनके अलावा रिलायंस, सत्यम, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक भी चढ़कर बंद हुए।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान झेला तेल कंपनियों को शेयरों ने, ओएनजीसी 5.8 फीसदी गिरकर 938 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा एसीसी, अंबुजा सीमेन्ट भी 2-2 फीसदी की गिरावट लेकर 667 और 109 पर रहे जबकि महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 1.6 फीसदी कमजोर होकर 656 रुपए पर रहा। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनीलीवर भी 1-1 फीसदी फिसलकर क्रमश: 1465, 190 और 243 रुपए पर बंद हुए।
सेक्टरों की बात हो तो सबसे ज्यादा गर्मी मेटल सेक्टर में रही और यह 4.36 फीसदी चढ़कर 16,435.18 अंकों पर पहुंचा। इसके अलावा आईटी सेक्टर 3.8 फीसदी चढ़कर 4427.36 अंकों पर रहा, फार्मा सेक्टर भी 1.78 फीसदी चढ़कर 4252.54 अंकों पर रहा जबकि ऑटो सेक्टर 1.05 फीसदी की तेजी लेकर 4718.89 अंकों पर बंद हुआ। इनके अलावा पावर में 0.66 फीसदी, कैपिटल गुड्स में 0.65 और रियालिटी सेक्टर में 0.39 फीसदी की तेजी देखी गई।
टर्नओवर की बात की जाए तो ऐश्वर्या टेलिकॉम 929.97 करोड़ के कारोबार के साथ सबसे ऊपर रहा, इसके बाद रिलायंस पेट्रोलियम में 238.27 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 168.58 करोड़, टाटा स्टील में 167.74 करोड़ और आइडिया सेल्यूलर में 161.68 करोड़ का कारोबार हुआ। जहां तक वॉल्यूम की बात है ऐश्वर्या टेलिकॉम इसमें भी सबसे ऊपर रहा और इसमें 7.91 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, इसके अलावा आईएफसीआई में 1.72 करोड़, और रिलायंस पेट्रोलियम में 1.32 करोड़ का कारोबार हुआ।