Categories: बाजार

…और इधर शेयर बाजार में लग रहा बैक गियर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:42 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट, तेल-गैस सूचकांकों में भारी बिकवाली और महंगाई दर में लगातार वृद्धि का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा।


नतीजतन सेंसेक्स-निफ्टी लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। यानी पूरे सप्ताह के दौरान शेयर बाजार की चाल काफी सुस्त रही। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 343.58 अंक लुढ़कर 16,737.07 के स्तर पर बंद हुआ।


नेशनल स्टॅक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 99.10 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 4,982.60 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के दिग्गज कंपनियों के शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा। तेल और गैस सूचकांकों में सबसे ज्यादा 4.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।


बाजार सूत्रों का कहना है कि कच्चे तेल के दाम 124.73 डॉलर प्रति बैरल की रिकार्ड ऊंचाई को छूने के बाद तेल एवं गैस खंड के शेयरों में तेज बिकवाली की वजह से इसके सूचकांक में भारी गिरावट देखी गई। इसके अलावा, अचल संपत्ति सूचकांक में 2.95 फीसदी, बैकिंग में 2.78 फीसदी और पीएसयू सूचकांक में 2.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तु, फर्मा, धातु्र और आईटी कंपनियों में भी गिरावट का रुख रहा।

First Published : May 10, 2008 | 12:12 AM IST