Categories: बाजार

रिलायंस एनर्जी को अनिल अंबानी का तोहफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:00 PM IST

रिलायंस एनर्जी के शेयरधारकों ने समूह के चेयरमैन की ओर से तोहफे के रूप में रिलायंस पावर के करीब 6.15 करोड शेयर स्वीकार कर लिए हैं।


कंपनी के मुताबिक उनके शेयरधारकों ने इस बात की भी मंजूरी दे दी है कि वो रिलायंस पावर के बोनस शेयर में हिस्सा नहीं लेंगे। अनिल अंबानी ने रिलायंस एनर्जी को इसके एवज में रिलायंस पावर के 2.57 फीसदी शेयर तोहफे के रूप में दे दिए हैं।


रिलायंस एनर्जी ने ही रिलायंस पावर को प्रमोट किया है और इसमें रिलायंस एनर्जी की हिस्सेदारी 45 फीसदी की है। रिलायंस पावर की खराब लिस्टिंग के बाद ही उसके शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया गया। लेकिन चूंकि रिलायंस पावर के बोनस शेयर केवल नॉन प्रमोटर शेयरधारकों को ही दिए जाने थे लिहाजा रिलायंस एनर्जी को ये नहीं मिलने थे।


लेकिन बोनस इश्यू के बाद रिलायंस एनर्जी की हिस्सेदारी का प्रतिशत उतना ही बनाए रखने के लिए अनिल अंबानी ने अपनी अन्य कंपनी एएए प्रोजेक्ट वेंचर्स के जरिए रिलायंस एनर्जी को करीब 6.15 करोड़ शेयर यानी करीब 2.57 फीसदी रिलायंस पावर के शेयर तोहफे के रूप में देने का फैसला किया।

First Published : April 17, 2008 | 11:56 PM IST