Stock Market Opening Bell :एशियाई बाजारों में सुस्त माहौल के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सुबह बड़ी गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 250 से ज्यादा अंकों की गिरावट लेकर खुला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) 72,462.94 अंक पर खुला जो अपने पिछले बंद भाव 72,748.42 अंक की तुलना में 286 अंक की गिरावट को दर्शाता है। सेंसेक्स की केवल 4 कंपनियां ही हरे निशान में कारोबार कर रही थी जबकि शेष 26 के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज 22 हजार अंक के लेवल से नीचे गिरते हुए गिरावट के साथ 21,946.45 अंक पर खुला।
TCS लगभग 3% डाउन
रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा संस ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में बेचने की योजना बनाई है। समझौते के अनुसार, टाटा संस 4,001 रुपये के भाव पर 2.34 करोड़ शेयर बेचेगी। आधार कीमत टीसीएस के पिछले बंद भाव के मुकाबले 3.7 प्रतिशत कम है और इसी के हिसाब से टाटा संस 9,362 करोड़ रुपये जुटाने में सक्षम होगी।
वहीं, जापान के केंद्रीय बैंक ने पिछले 17 साल में पहली बार ब्याज दरों में इजाफा किया है जिसका एशियाई बाजारों पर नकरात्मक असर पड़ा है।
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे बड़ी गिरावट टीसीएस के शेयरों में देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट लेकर कारोबार कर रहे हैं।