अमेरिका के वित्तीय संकट का असर गुरुवार की सुबह भी एशियाई बाजारों में गिरावट का दौर जारी रहा हालांकि कारोबार खतम होने तक इसमें काफी सुधार आ गया।
सुबह के कारोबार में ज्यादातर बाजार 4-5 फीसदी की गिरावट लेकर कारोबार कर रहे थे लेकिन दोपहर बाद आए सुधार के बाद ज्यादातर बाजार दो से ढाई फीसदी की गिरावट पर बंद होने में कामयाब रहे। समूचे एशियाई बाजार में बैंकिंग शेयरों पर सबसे ज्यादा असर दिखा।
जापान में निक्केई के 225 शेयरों का सूचकांक दिन में सबसे न्यूनतम स्तर तक गिरने के बाद 2.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,489 अंकों पर जा ठहरा। हांग कांग का ब्ल चीप हेंग के बाजार में शुरू में गिरावट का दौर रहा लेकिन यह 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17632.46 अंकों पर बंद हुआ।
ताइवान टेइक्स के सूचकांक में भी 2.72 प्रतिशत की गिरावट देखी गई ओर यह 5641.95 अंकों पर बंद हुआ जबकि कॉस्पी 2.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1392.42 अंकों पर बंद हुआ।