बाजार

₹60 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! Bajaj Group की इन 4 कंपनियां की रिकॉर्ड डेट है करीब

Maharashtra Scooters, Bajaj Finserv, Bajaj Holdings और Bajaj Electricals जल्द देने जा रही हैं डिविडेंड, जानिए कब तक खरीदना होगा शेयर ताकि मिले पूरा फायदा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 24, 2025 | 10:44 AM IST

बजाज ग्रुप की चार लिस्टेड कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं। इन कंपनियों ने एक्सचेंज फाइलिंग्स के ज़रिए डिविडेंड की घोषणा की है और अब इनकी रिकॉर्ड डेट पास में है। यानी अगर आप इन कंपनियों के डिविडेंड के हकदार बनना चाहते हैं, तो तय तारीख से पहले इनके शेयर अपने डीमैट खाते में होने चाहिए।

रिकॉर्ड डेट का मतलब क्या होता है?

रिकॉर्ड डेट वो तारीख होती है जिस दिन कंपनी तय करती है कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड के लिए योग्य होंगे। भारत में ट्रेडिंग सिस्टम T+1 पर चलता है, यानी रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले तक शेयर खरीदने होंगे।

उदाहरण के तौर पर अगर रिकॉर्ड डेट 27 जून है, तो शेयर 26 जून या उससे पहले खरीदने होंगे, तभी डिविडेंड मिलेगा।

Also Read | Railway से जुड़ी इस कंपनी पर ब्रोकरेज की HOLD की सलाह, जानिए कितना रखा है नया टारगेट

कौन-कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड दे रही है?

Maharashtra Scooters Ltd

इस कंपनी ने ₹30 का स्पेशल डिविडेंड और ₹30 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। कुल मिलाकर शेयरधारकों को ₹60 प्रति शेयर मिलेगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 तय की गई है।

Bajaj Finserv Ltd

बजाज ग्रुप की यह बड़ी कंपनी FY25 के लिए ₹1 का फाइनल डिविडेंड दे रही है। इसका रिकॉर्ड डेट भी 27 जून 2025 है।

Bajaj Holdings & Investment Ltd

यह कंपनी अपने शेयरधारकों को ₹28 का फाइनल डिविडेंड दे रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी 27 जून 2025 रखी गई है।

Also Read | Globe Civil Projects IPO: आज से खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रही अच्छी खबर; ₹67-71 रुपये है प्राइस बैंड

Bajaj Electricals Ltd

इस स्मॉलकैप कंपनी ने ₹3 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी है। इसकी रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है।

First Published : June 24, 2025 | 10:34 AM IST