बाजार

Battery Stocks: बैटरी कंपनियों के शेयर बने रॉकेट, बजट की टैक्स छूट से दिखी ताबड़तोड़ तेजी

कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी का स्क्रैप, लेड और जिंक पर अब बेसिक कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 01, 2025 | 1:49 PM IST

शनिवार का दिन बैटरी सेक्टर के लिए किसी तोहफे से कम नहीं रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget 2025 में ऐसा ऐलान किया जिसने बैटरी कंपनियों के शेयरों में रफ्तार भर दी। उन्होंने बैटरी निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पर कस्टम ड्यूटी में छूट देने की घोषणा की, और इसके बाद अमारा राजा बैटरी और एक्साइड जैसी कंपनियों के शेयरों ने नई ऊंचाई छू ली।

सीतारमण ने बजट में कहा कि बैटरी निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कई महत्वपूर्ण कच्चे माल जैसे:

कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी का स्क्रैप, लेड और जिंक पर अब बेसिक कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी।

इसके साथ ही:

ईवी बैटरी (Electric Vehicle Battery) के निर्माण के लिए 35 अतिरिक्त वस्तुएं ड्यूटी फ्री लिस्ट में जोड़ी जाएंगी। मोबाइल फोन बैटरी के निर्माण के लिए भी 28 अतिरिक्त वस्तुओं को छूट मिलेगी। ओपन सेल के पार्ट्स पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी जाएगी।

शेयर बाजार में मचा हड़कंप

इस ऐलान के बाद बैटरी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली:

अमारा राजा बैटरी के शेयर में 5.6% का उछाल आया और यह 1,093.6 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया।
एक्साइड के शेयर भी 3.8% चढ़कर 388.9 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।

हालांकि, इसके विपरीत बीएसई सेंसेक्स में 108 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 77,391.9 पर कारोबार कर रहा था।

First Published : February 1, 2025 | 1:27 PM IST