Categories: बाजार

मंदड़ियों की पकड़ बरकरार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:22 PM IST

शुक्रवार को निफ्टी 4775 के स्तर से ऊपर बंद हुआ जो पिछले हफ्ते के लिए तगड़ा रेसिस्टेंस स्तर था।


टेक्निकल एनालिस्टों के मुताबिक बाजार को 4870 के स्तर पाने के लिए जरूरी है कि वह 4775 के स्तर से ऊपर बना रहे। शुक्रवार को बंदी 4777 के स्तर पर थी जो निफ्टी के पिछले बीस दिनों का मूविंग ऐवरेज 4722 से ठीकठाक ऊपर है। निफ्टी का अगला टेक्निकल टारगेट 4904 है जो इसका 39 दिनों का मूविंग ऐवरेज भी है।
 
शुक्रवार के कारोबार की खास बात थी 4700 के स्तर पर पुट सौदों में भारी बिकवाली, जिससे साफ था कि बाजार को 4700 के स्तर पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। पुट ऑप्शंस में 4700 के स्तर पर ओपन इंटरेस्ट पुट के कुल इंटरेस्ट का 17 फीसदी था, जो तगड़े सपोर्ट का संकेत दे रहा है।


4700 पर ओपन इंटरेस्ट का पुट कॉल रेशियो भी 2.93 है जो निफ्टी ऑप्शंस के 1.24 के रेशियो से काफी ज्यादा है। इससे भी साफ है कि 4700 के स्तर पर पुट ऑप्शंस में जरूरत से ज्यादा बिकवाली हो रही है।


हालांकि 4800,4900 और 5000 के स्तर पर मंदड़ियों का नियंत्रण है क्योंकि कॉल ऑप्शंस के कुल ओपन इंटरेस्ट का 56 फीसदी इन्ही स्तरों से ऊपर है। 4800 के स्ट्राइक प्राइस का पुट कॉल रेशियो 0.94 फीसदी है जिससे साफ होता है कि तेजड़ियों ने 4800 के स्तरों पर सपोर्ट ढूंढा है।


4900 के स्तर पर पुट कॉल रेशियो 0.54 फीसदी है जिससे संकेत मिलते हैं कि इस स्तर पर आउट ऑफ मनी कॉल ऑप्शंस की बिकवाली ज्यादा हो रही है लिहाजा तेजड़ियों को 4900 के स्तर से ऊपर जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।


निफ्टी का रेसिस्टेंस 5000 के स्तर पर बना हुआ है और इस स्तर पर कॉल ऑप्शंस का कुल ओपन इंटरेस्ट 25.3 फीसदी है और 5000 के स्तर पर पुट कॉल रेशियो 0.22 है, इससे साफ है कि 5000 के स्तरों पर मंदड़ियों का पूरा नियंत्रण है।

First Published : April 14, 2008 | 12:50 AM IST