बेलराइज इंडस्ट्रीज ने आईपीओ के जरिये 2,150 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया है। कंपनी 430 करोड़ रुपये के आईपीओ पूर्व नियोजन पर विचार कर रही है। अगर आईपीओ पूर्व नियोजन पूरा हो जाता है तो आईपीओ की रकम घटा दी जाएगी। यह पूरी तरह से नए शेयरों का है। कंपनी का इरादा 1,618 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने पर करने का है।
बेलराइज वाहन कलपुर्जा विनिर्माण कंपनी है और यह दोपहिया, तिपहिया, चारपहिया, वाणिज्यिक वाहन और कृषि वाहनों के लिए सेफ्टी क्रिटिकल सिस्टम से लेकर अन्य इंजीनियरिंग समाधान की पेशकश करती है। उसके उत्पादों के पोर्टफोलियो में मेटल सैशि सिस्टम्स, पॉलिमर कंपोनेंट्स, सस्पेंशन सिस्टम्स, बॉडी इन वाइट कंपोनेंट्स आदि शामिल हैं।
कंपनी अपने उत्पाद भारत के अलावा विदेश में भी बेचती है और उसके परिचालन का विस्तार ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन, जापान और थाइलैंड समेत कई अहम वैश्विक बाजारों तक है। कंपनी के ग्राहकों में बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकल, हीरो मोटोकॉर्प, जगुआर लैंड रोवर और रॉयल एनफील्ड मोटर्स शामिल हैं। अक्टूबर 2024 तक 68 फर्मों ने आईपीओ से 1,03,197 करोड़ रुपये जुटाए हैं जो साल 2021 के बाद का सर्वोच्च स्तर है।
इस बीच, एग्रोकेमिकल मैन्युफैक्चरर यूपीएल ने बुधवार को 3,377 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का ऐलान किया। कंपनी 9.38 करोड़ शेयर जारी करने की योजना बना रही है। कंपनी ने इश्यू की कीमत 360 रुपये प्रति शेयर तय की है जो उसके बाजार भाव 547 रुपये से 34 फीसदी कम है। साल 2024 में अब तक यूपीएल का शेयर 7 फीसदी गिरा है। अक्टूबर 2024 तक 17 कंपनियों ने राइट्स इश्यू से 17,728 करोड़ रुपये जुटाए हैं।