बाजार

बिड़ला एएमसी ओएफएस को मिला संपूर्ण अभिदान

एबीएसएल एएमसी का शेयर 3.3 प्रतिशत गिरकर बीएसई पर 460 रुपये पर बंद हुआ।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 19, 2024 | 9:42 PM IST

आदित्य बिड़ला सनलाइफ (एबीएसएल) एएमसी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को मंगलवार को पूरा अभिदान मिल गया। कंपनी की शेयर बिक्री पेशकश को 3.95 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि इसके तहत 3.3 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई। ज्यादातर बोलियां 450 रुपये की निर्धारित कीमत के मुकाबले 458 रुपये के भाव पर मिलीं।

एबीएसएल एएमसी का शेयर 3.3 प्रतिशत गिरकर बीएसई पर 460 रुपये पर बंद हुआ। ओएफएस के जरिये परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी के प्रवर्तकों ने न्यूनतम 25 प्रतिशत शेयरधारिता की सीमा पर अमल करने के लिए 11.47 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

 

First Published : March 19, 2024 | 9:42 PM IST