आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का शेयर मंगलवार को इस खबर के बाद 4.1 फीसदी टूट गया कि प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। यह शेयर 4.1 फीसदी गिरकर 504 रुपये पर बंद हुआ।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ एएमसी की योजना ओएफएस के जरिये 5-5 फीसदी शेयरों के विनिवेश की है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को प्रवर्तक हिस्सेदारी सितंबर 2024 तक घटाकर 75 फीसदी पर लानी है।
अभी कंपनी में प्रवर्तक हिस्सेदारी 86.47 फीसदी है जिसमें आदित्य बिड़ला कैपिटल के पास 49.99 फीसदी और सन लाइफ के पास 36.48 फीसदी हिस्सेदारी है।