बाजार

ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस को IPO के लिए सेबी की मंजूरी मिली

Aadhar Housing Finance IPO: प्रस्तावित निर्गम के तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 4,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश भी शामिल है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 08, 2024 | 5:06 PM IST

Aadhar Housing Finance IPO: वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक ने सोमवार को एक अपडेट के जरिये यह जानकारी दी।

आईपीओ दस्तावेजों (DRHP) के अनुसार, प्रस्तावित निर्गम के तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 4,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है।

ओएफएस में ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहायक इकाई प्रवर्तक बीसीपी टोपको-7 पीटीई लिमिटेड अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। इस समय बीसीपी टोपको के पास आधार हाउसिंग फाइनेंस में 98.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Also read: Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाई पर, पहली बार भारत का MCap 400 लाख करोड़ रुपये के पार

आधार हाउसिंग फाइनेंस ने फरवरी में आईपीओ लाने के लिए आवेदन किया था, और उसे पांच अप्रैल को सेबी से निष्कर्ष पत्र मिला। बाजार नियामक के निष्कर्ष का अर्थ है कि कंपनी आईपीओ लाने के लिए आगे बढ़ सकती है।

First Published : April 8, 2024 | 5:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)