बाजार

BLS e-Services IPO: 30 जनवरी को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर

BLS e-Services IPO: कंपनी आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश कर रही है। इसमें आईपीओ से पहले आवंटित होने वाला शेयर शामिल नहीं है।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 26, 2024 | 5:21 PM IST

प्रौद्योगिकी आधारित सेवा प्रदान करने वाली बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए कीमत दायरा 129-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ के लिए आवेदन 30 जनवरी से दिये जा सकेंगे।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह निर्गम आवेदन के लिए 30 जनवरी को खुलेगा और एक फरवरी, 2024 को बंद होगा। कंपनी आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश कर रही है। इसमें आईपीओ से पहले आवंटित होने वाला शेयर शामिल नहीं है।

बड़े (एंकर) निवेशक 29 जनवरी को बोली लगा सकेंगे। कंपनी आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग नई क्षमताओं को विकसित करने और अपने मौजूदा मंचों को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में करेगी।

यह भी पढ़ें : Nova Agritech IPO: ग्रे मार्केट में गदर मचा रहे नोवा एग्रीटेक के शेयर, 50% की तेजी के साथ लिस्ट होने के संकेत

इसके अलावा बीएलएस स्टोर स्थापित तथा अधिग्रहण कर विस्तार करेगी और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए भी राशि का उपयोग करेगी।

First Published : January 26, 2024 | 5:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)