बाजार

Blue Jet Healthcare IPO: ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO 25 अक्टूबर को खुलेगा

IPO के पूरी तरह ओएफएस पर आधारित होने के कारण निर्गम से होने वाली सारी आय शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 18, 2023 | 7:50 PM IST

दवाओं का कच्चा माल बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 25 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि यह निर्गम प्रवर्तकों- अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा एवं शिवेन अक्षय अरोड़ा की तरफ से 2.42 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित होगा। आईपीओ 27 अक्टूबर को बंद होगा।

कंपनी की ओर से बुधवार को दाखिल शुरुआती दस्तावेजों के अनुसार, एंकर निवेशकों के लिए इसे 23 अक्टूबर को खोला जाएगा। आईपीओ के पूरी तरह ओएफएस पर आधारित होने के कारण निर्गम से होने वाली सारी आय शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी।

मुंबई स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर नवोन्मेषी दवा कंपनियों और बहुराष्ट्रीय जेनेरिक दवा कंपनियों के लिए विशिष्ट उत्पाद पेश करती है। पिछले पांच दशकों में कंपनी ने 100 से अधिक उत्पाद विकसित किए हैं।

First Published : October 18, 2023 | 7:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)