बाजार

Bonus Share: 1 शेयर पर 1 फ्री पाने का मौका! अगले हफ्ते 3 कंपनियां देने जा रही हैं बोनस शेयर, जानिए डिटेल्स

बोनस शेयर की बारिश! जानिए एनबी ट्रेड, धनलक्ष्मी रोटो और केबीसी ग्लोबल का प्लान

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 21, 2025 | 4:00 PM IST

अगले हफ्ते एनबी ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड, धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स लिमिटेड और केबीसी ग्लोबल लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने के लिए एक्स डेट पर ट्रेड करेंगी। ये तीनों कंपनियां अलग-अलग अनुपात में बोनस शेयर जारी करेंगी। आइए विस्तार से जानते हैं किस कंपनी का बोनस इश्यू कब है और क्या फायदा मिलेगा।

एनबी ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड: 1:6 बोनस इश्यू

एनबी ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड ने 1:6 के अनुपात में बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि कंपनी अपने हर 6 शेयरों पर 1 अतिरिक्त बोनस शेयर देगी।

महत्वपूर्ण तारीखें

एक्स-डेट: 24 मार्च 2025
रिकॉर्ड डेट: 24 मार्च 2025
इसका सीधा फायदा उन निवेशकों को मिलेगा, जिनके पास 24 मार्च 2025 तक कंपनी के शेयर मौजूद होंगे। बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास ज्यादा शेयर हो जाएंगे, जिससे आपकी होल्डिंग बढ़ेगी।

धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स लिमिटेड: 1:1 बोनस इश्यू

धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स लिमिटेड ने भी अपने निवेशकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है। इसका मतलब है कि यदि आपके पास 1 शेयर है, तो आपको 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा।

महत्वपूर्ण तारीखें

एक्स-डेट: 26 मार्च 2025
रिकॉर्ड डेट: 26 मार्च 2025

कंपनी के इस कदम से निवेशकों की होल्डिंग दोगुनी हो जाएगी। जो लोग बोनस का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 26 मार्च से पहले कंपनी के शेयर खरीदने होंगे।

केबीसी ग्लोबल लिमिटेड: 1:1 बोनस इश्यू

केबीसी ग्लोबल लिमिटेड ने भी निवेशकों को खुश करने के लिए 1:1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यहां भी हर 1 शेयर पर 1 अतिरिक्त बोनस शेयर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीखें

एक्स-डेट: 28 मार्च 2025
रिकॉर्ड डेट: 28 मार्च 2025

28 मार्च तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रहेंगे, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे। यह कदम निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, खासकर लंबी अवधि के निवेशकों के लिए।

बोनस शेयर के फायदे

बोनस शेयर मिलने से निवेशकों के पास कुल शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। हालांकि, कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण पहले जैसा रहता है, लेकिन निवेशकों की हिस्सेदारी अधिक हो जाती है। इसके अलावा, बोनस शेयर से शेयर की कीमत कम हो सकती है, जिससे नए निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान होता है।

First Published : March 21, 2025 | 3:34 PM IST