Categories: बाजार

बोट ने 6 करोड़ डॉलर जुटाए

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:47 PM IST

ऑडियो और वियरेबल्स ब्रांड बोट की मूल कंपनी ने वारबर्ग पिंकस की एक सहयोगी मलाबार इन्वेस्टमेंट्स से छह करोड़ डॉलर जुटाए हैं, जो इसकी मौजूदा शेयरधारक, निजी इक्विटी फंड और नई निवेशक है। फर्म ने सूचीबद्धता की अपनी योजना टाल दी है।इमेजिन मार्केटिंग ने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी की उस योजना के लिए किया जाएगा, जिसमें  भारत में स्मार्टवॉच श्रेणी की अगुआई; ऑडियो, अनुसंधान एवं विकास में अपनी स्थिति मजबूत करने और सरकार की मेक-इन-इंडिया पहल के तहत स्थानीय विनिर्माण का समर्थन शामिल है।
 बोट के मुख्य विपणन अ​धिकारी और सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कंपनी के एक बयान में कहा कि अब हम स्मार्टवॉच को अपना दूसरी मुख्य श्रेणी बनाना चाहते हैं और साथ ही इस श्रेणी में वैश्विक अगुआ बनने के लिए बोट डिजिटल प्लेबुक को दोहराएंगे। इस नई फंडिंग हम और अधिक नए उत्पादों के साथ स्मार्ट घड़ियों के क्षेत्र में पैठ के लिए खासा निवेश कर पाएंगे। 

 क्वालकॉम, डॉल्बी और डिराक के साथ साझेदारी वाली यह कंपनी अपने उत्पादों की सूची में स्मार्टवॉच शामिल कर रही है। यह डिक्सन के साथ संयुक्त उद्यम जैसी साझेदारी करते हुए अपने विनिर्माण में विविधता ला रहा है। बोट के उत्पादों का एक अच्छा खासा अनुपात भारत में निर्मित किया जाता है – हर महीने 10 लाख इकाई। कंपनी ने कहा कि वह बोट ब्रांड को विदेशों में ले जाने की योजना बना रही है।

First Published : October 28, 2022 | 9:52 PM IST