बाजार

ब्रोकिंग फर्म Angel One के क्लाइंट डेटा में लगी सेंध

Published by
खुशबू तिवारी
Last Updated- April 21, 2023 | 11:33 PM IST

करीब 1.3 करोड़ क्लाइंटों के खाते का प्रबंधन करने वाली स्टॉक ब्रोकिंग फर्म ऐंजल वन ने डेटा में सेंध की खबर दी है। कंपनी ने कहा है कि उसे अनधिकृत एक्सेस का दावा करने वाला ईमेल प्राप्त हुआ है।

कंपनी ने कहा कि क्लाइंट के कुछ निश्चित प्रोफाइल डेटा मसलन नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और क्लाइंटों के खाते में मौजूद शेयर आदि तक अनधिकृत तरीके से शायद पहुंचा गया।

ब्रोकर ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा, हमने सत्यापन किया है कि इस तरह से लगाई गई सेंध का क्लाइटों की प्रतिभूतियों, फंड आदि पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है और क्लाइंटों के सभी खाते सुरक्षित हैं। जिन खातों तक पहुंच का दावा किया गया है, उसका इस्तेमाल किसी तरह के लेनदेन में नहीं किया जा सकता।

ब्रोकर ने कहा कि इसका परिचालन या क्लाइंटों की प्रतिभूतियों (securities) आदि पर असर नहीं पड़ा है और क्लाइंटों के लॉगइन आदि से किसी तरह का समझौता नहीं किया गया।

First Published : April 21, 2023 | 8:20 PM IST