बाजार

BSE Sensex: निवेशकों की संपत्ति 7.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा की लिवाली से सेंसेक्स 584 अंक चढ़ा, बीएसई में कंपनियों का बाजार पूंजीकरण ₹4.59 लाख करोड़ के पार

Published by
भाषा   
Last Updated- October 08, 2024 | 11:16 PM IST

बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 7.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। शेयर बाजारों में छह दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 584.81 अंक यानी 0.72 फीसदी चढ़कर 81,634.81 अंक पर बंद हुआ।

सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में लिवाली से बाजार में इजाफा हुआ। इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,51,481.51 करोड़ रुपये बढ़कर 4,59,50,926.21 करोड़ रुपये पहुंच गया।

First Published : October 8, 2024 | 11:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)