मंगलवार के कारोबारी दिन में शुरुआती कारोबार के दौरान तकरीबन सभी एशियाई बाजारों में तेजी का रुख रहा।
हैंग सेंग 157 अंकों की तेजी के साथ 14,485 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निक्केई 112 अंकों की मजबूती के साथ 8860 के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि, एशियाई बाजारों में एकमात्र शांघाई कम्पोजिट सूचकांक में करीबन 3 अंकों की मामूली गिरावट रही और यह 1848 के स्तर पर आ गया, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 1.41 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 1782 के स्तर पर पहुंच गया।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 21 अंकों की तेजी के साथ 1138 के स्तर पर पहुंच गया और ताईवान का संवेदी सूचकांक 186 अंकों की मजबूती के साथ 4602 के स्तर पर पहुंच गया।