Categories: बाजार

उतार-चढ़ाव के बीच ठंडा रहा कारोबारी माहौल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:26 PM IST

शेयर बाजार में सोमवार को माहौल ठंडा ही रहा। वॉल्यूम काफी कम रहे और चढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वाले शेयरों से ज्यादा रही।


उतार चढ़ाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों से पॉजिटिव खबरें मिलने से बाजार मामूली बढ़त लेकर ही बंद हुआ। मेटल, तेल, टेलिकॉम, कैपिटल गुड्स सेक्टरों के शेयरों को समर्थन मिला हुआ था जबकि बैंकिंग, टेक्नोलॉजी, ऑटो और चुनींदा पावर सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी।

मिडकैप और स्मालकैप को समर्थन मिल रहा था। सुबह सेंसेक्स 58 अंकों की तेजी लेकर 9382 अंकों पर खुला लेकिन जल्दी ही यह खरीदारों का समर्थन नहीं मिलने से गिरकर कमजोरी के जोन में जा पहुंचा।

एक समय यह गिरकर 9273 अंकों के स्तर पर जा पहुंचा था और उसके बाद सारा दिन ही कारोबार ठंडा बना रहा। दोपहर को कुछ ताजा खरीद देखने को मिली और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 137 अंक चढ़कर 9410 अंकों पर जा पहुंचा।

लेकिन कारोबार खत्म होने तक यह कुल छह अंकों की मामूली बढ़त लेकर 9330 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 18 अंक तेज होकर 2846 अंकों पर बंद हुआ। सेक्टरों की बात करें तो रियल्टी सेक्टर और मेटल सेक्टर में 2-2 फीसदी की तेजी दिखी और यह क्रमश: 1761 और 5088 अंकों पर बंद हुए।

इसके अलावा तेल सेक्टर में डेढ़ फीसदी की तेजी रही और यह 6020 अंकों पर रहा। बैंकेक्स एक फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ। बाजार में कुल 2472 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1353 शेयर चढ़े, 1024 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं आया।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो जयप्रकाश एसोसिएट्स 4.7 फीसदी तेज होकर 69 पर रहा जबकि स्टरलाइट 4 फीसदी की तेजी लेकर 271 रुपए पर रहा। ओएनजीसी 3.5 फीसदी की तेजी रही और यह 671 पर रहा जबकि भारती 2.3 फीसदी चढ़कर 647 पर रहा।

टाटा स्टील 2 फीसदी चढ़कर 208 पर, हिंडाल्को और एल ऐंड टी डेढ़-डेढ़ फीसदी चढ़कर 51 और 728 पर रहे। रिलायंस कम्युनिकेशंस 1.3 फीसदी चढ़ा और बीएचईएल, हिंदुस्तान यूनीलीवर और रिलायंस 1-1 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए।

गिरने वालों में एम ऐंड एम साढ़े चार फीसदी कमजोर होकर 309 पर रहा और ग्रासिम 2.7 फीसदी गिरकर 1245 रुपए पर रहा। आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो 2.5-2.5 फीसदी कमजोर पड़कर क्रमश: 413 और 232 रुपए पर बंद हुए। टाटा मोटर्स 2 फीसदी गिरकर 150 पर और मारुति 1.7 फीसदी गिरकर 578 पर रहे।

स्टेट बैंक और टाटा पावर भी डेढ़-डेढ़ फीसदी कमजोर पड़े। इसके अलावा कुछ उन्य बड़े शेयर जैसे एचडीएफसी, रिलायंस इंफ्रा., आईटीसी और एनटीपीसी 1-1 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।

टर्नओवर की बात करें तो यूनीटेक में सबसे ज्यादा 314.35 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस में 175.40 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 121 करोड़, स्टेट बैंक में 117.80 करोड़ और एडुकॉम्प में 109.60 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में यूनीटेक सबसे ऊपर रहा और इसमें 10.82 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published : January 19, 2009 | 9:13 PM IST