Categories: बाजार

…पर पड़ोसी बाजार पर अंधेरा गहराया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:01 PM IST

पाकिस्तान के प्रमुख शेयर बाजारों में पिछले 15 दिनों से आ रही गिरावट ने निवेशकों का सब्र तोड़ दिया।


अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके सैकड़ों निवेशकों ने गुरुवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज पर धावा बोल दिया और बाजार नियामक के खिलाफ नारा लगाते हुए इमारत पर पथराव किया। एक निवेशक इमरान इनायत ने बताया कि पिछले 15 दिनों में मेरी जीवन भर की कमाई गिरावट की भेंट चढ़ गई।

शेयर बाजार में आ रही भारी गिरावट के लिए अभी तक न तो सरकार और न ही बाजार नियामकों की ओर से कोई कदम उठाया गया है।  इस साल शेयरों में करीब 29 फीसदी की गिरावट आई है।

First Published : July 18, 2008 | 12:40 AM IST