Categories: बाजार

…पर बाजार को कोई फिक्र नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:02 PM IST

मुद्रास्फीति की रिकॉर्ड ऊंचाई के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से भारतीय शेयर बाजार में लिवाली की वजह से सुबह से ही तेजी का माहौल रहा।


कारोबार की समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 312.81 अंकों की तेजी के साथ 17,600.12 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.30 अंकों की बढ़त के साथ 5,228.20 के स्तर पर बंद हुआ।


आरबीआई की मौद्रिक नीति से निवेशकों में खुशी का माहौल है, जिससे बैंकिंग सूचकांक में 3.66 फीसदी बढ़त देखी गई, वहीं ऊंर्जा, वाहन और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में भी उछाल दर्ज की गई। अचल संपत्ति और आईटी के सूचकांकों में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया। पीएसयू, गैस और तकनीकी सूचकांक में भी एक फीसदी की तेजी देखी गई। इस तेजी के बावजूद धातु सेक्टर के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

First Published : May 3, 2008 | 1:18 AM IST