Categories: बाजार

…मगर बाजार को मिली ऊर्जा!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:06 PM IST

परमाणु आपूर्ति समूह (एनएसजी) से भारत के पक्ष में करार को मंजूरी मिलने से जानकार सोमवार को शेयर बाजारों में तेजी रहने की उम्मीद जता रहे हैं।


विशेषज्ञों के मुताबिक, महंगाई दर में थोड़ी नरमी और कच्चे तेल की कीमतों में भी स्थिरता से भी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

हालांकि शुक्रवार को अंतिम कारोबारी सत्र में बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इससे पहले हफ्ते भर बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 15,106.15 अंक और 14,281.10 अंक के दायरे में घूमने के बाद सप्ताहांत में 14,483.83 अंक पर बंद हुआ।

पिछले सप्ताहांत यह 14,564.53 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4,352.30 पर बंद हुआ, जो पिछले सप्ताहांत 4,360.00 था। करार को हरी झंडी मिलने से ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में तेजी का रुख देखा जा सकता है, वहीं गणेश चतुर्थी और त्योहारी सीजन की वजह से भी लिवाली की उम्मीद है।

First Published : September 8, 2008 | 12:31 AM IST