Categories: बाजार

पर सेंसेक्स ने मनाया मातम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 2:41 AM IST

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने की खबर और वैश्विक बाजारों में आई तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुला।


लेकिन यह खुशी जल्द ही काफूर हो गई और बाजार में एक बार फिर जोरदार मुनाफावसूली का दौर चला। इससे पिछले पांच कारोबारी दिनों से बढ़त पर चल रहे सेंसेक्स की रफ्तार पर अंकुश लगा दिया।

कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 511.11 अंकों की गिरावट के साथ 10,120.01 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 147.15 अंक लुढ़क कर 2991.65 के स्तर पर पहुंच गया।

 …और एशिया ने दी सलामी

बराक ओबामा के जीत की खबर को एशियाई बाजारों ने सकारात्त्मक ढंग से लिया और शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली। इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। डाऊ जोंस करीब 305 अंक और नैस्डैक 53 अंकों की बढ़त पर बंद हुए। जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड और इंडोनेशिया के बाजारों में तेजी दर्ज की गई।

First Published : November 5, 2008 | 10:38 PM IST