येस बैंक में हिस्सा लेंगी कार्लाइल और एडवेंट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:12 PM IST

निजी ऋणदाता येस बैंक ने आज वैश्विक इक्विटी निवेशकों- कार्लाइल और एडवेंट इंटरनैशनल से जुड़े फंडों के जरिये 1.1 अरब डॉलर की इक्विटी पूंजी जुटाने की घोषणा की। बैंक ने बताया कि दोनों निवेशक बैंक में संभवतया 10-10 फीसदी तक हिस्सेदारी लेंगे।
येस बैंक ने कहा, ‘यह पूंजी 64 करोड़ डॉलर (करीब 5,100 करोड़ रुपये) के इक्विटी शेयरों और 47.5 करोड़ डॉलर (3,800 करोड़ रुपये) के इक्विटी शेयर वारंट के जरिये जुटाई जाएगी।’ धन जुटाने की यह योजना 24 अगस्त को होने वाली येस बैंक की असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगी। इस ऋणदाता ने कहा, ‘जुटाई जाने वाली पूंजी से येस बैंक की पूंजी पर्याप्तता और बढ़ जाएगी तथा मध्यम से लंबी अवधि के सतत वृद्धि उद्देश्यों को हासिल करने में बैंक को मदद मिलेगी। मंजूरी के बाद यह भारत के किसी निजी बैंक द्वारा जुटाई गई सबसे अधिक निजी पूंजी में शुमार होगी।’
येस बैंक ने 13.78 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर तरजीही आधार पर 370 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 14.82 रुपये प्रति वारंट की कीमत पर इक्विटी शेयरों में परिवर्तित होने योग्य 257 करोड़ रुपये के वारंट जारी करने का प्रस्ताव रखा है। इससे इक्विटी पूंजी आधार में 8,900 करोड़ रुपये का इजाफा होगा।
येस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा, ‘हमें भरोसा है कि दोनों निवेशक बैंक की वृद्धि के अगले चरण में अहम भूमिका निभाएंगे।’

First Published : July 30, 2022 | 12:35 AM IST